सिख अधिकारी को खलिस्तानी कहने पर देश से माफी मांगे भाजपा : ‘आप’

और पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। ‘आप’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट
मंत्री गोपाल राय ने आज कहा, ‘‘बंगाल में ड्यूटी पर तैनात आईपीएस अधिकारी को भाजपा नेताओं ने
खालिस्तानी बोलकर अपमानित किया है।

भाजपा नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर उस आईपीएस अधिकारी
को केवल इसलिए खालिस्तानी बोला क्योंकि वह एक सिख परिवार में पैदा हुए और वह सर पर पगड़ी
बांधते हैं।

यह इस बात को दर्शाता है कि भाजपा के नेताओं में ऊपर से लेकर नीचे तक किस तरह की
नफरत की विचारधारा को कूट-कूट कर भरा गया है।” उन्होंने कहा, ‘‘भारत के अंदर सिख धर्म को मानने
वालों का एक लंबा इतिहास है।

कि वह आज देश में सबको सर्टिफिकेट बांटती घूम रही है। उनके
लिए कोई भी देशद्रोही, आतंकवादी, खालिस्तानी या नक्सलवादी हो जाता है। आम आदमी पार्टी कड़े
शब्दों में भाजपा नेताओं के इस व्यवहार की निंदा करती है और यह मांग करती है कि भाजपा के नेता
इस घटना के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे।

भारत देश कभी भी जाति, धर्म या भाषा के आधार
पर इस प्रकार के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा।”

Related posts

Leave a Comment