Bilaspur Chhattisgarh के बिलासपुर में जहरीली महुआ शराब पीने से सरपंचके भाई समेत अब तक 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 की हालत गंभीर है, जिनका सिम्स मेंइलाज जारी है। हालांकि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी।घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी की है। मौतों की शुरुवात बुधवार को हुई पहले एक की मौत हुई,फिर दो लोगों की जान गई, तब बीमारी समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। फिरबीती शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हुई,

Bilaspur Chhattisgarh जहरीली महुआ शराब पीने से सरपंचके भाई समेत अब तक 7 लोगों की मौत
तब कई दिनों से महुआ शराब पीने कीसूचना मिली। मरने वाले सभी एक ही गांव के रहने वाले थे।जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वालों में सरपंच रामाधार सुनहले का भाई रामू सुनहले भी शामिलहै। पुलिस और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि, पिछले 8-10 साल से गांव में महुआ शराब की बिक्री हो रही है।
आबकारी और पुलिस की टीम आती है, लेकिन मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। शिकायत केबाद कभी-कभी दिखावे की कार्रवाई की जाती है। यही वजह है कि अवैध शराब की बिक्री जारी है।
http://Greater noida गेस्ट हाउस में युवक पर जानलेवा हमला
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm