बालाजी BalaJi एनक्लेव में पर्यावरण संरक्षण और विकास कार्यों की अनूठी शुरुआत
ग्रेटर नोएडा, दादरी: बालाजी BalaJi एनक्लेव सेक्टर में रविवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेक्टर में विकास कार्यों का भी विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व नवगठित सेक्टर कार्यकारिणी और अध्यक्ष ओमवीर आर्य एडवोकेट ने किया।
ओमवीर आर्य ने बताया कि हाल ही में सर्वसम्मति से गठित नई कार्यकारिणी ने कार्यभार संभालते ही पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य बालाजी BalaJi एनक्लेव को हरित, स्वच्छ और विकसित बनाना है। वृक्षारोपण इस दिशा में पहला कदम है।

वृक्षारोपण अभियान के तहत नीम, पीपल, बरगद, सहसूद जैसे औषधीय और छायादार वृक्ष लगाए गए, जो पर्यावरण संतुलन और वायु शुद्धिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भागवत भाटी, राज सिंह प्रधान, नाहर सिंह यादव, किरणपाल नागर, रमेश बंसल, विनोद अधाना, जितेन्द्र नागर, ईन्दर नागर, जगदीश फौजी, तुषार भाटी, विनोद नागर, सुबोध ठाकुर, मनोज गर्ग, कमल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

वृक्षारोपण के बाद विकास कार्यों पर चर्चा हुई। मंदिर परिसर को सुंदर और व्यवस्थित करने, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार का खाका तैयार किया गया। कुछ कार्यों की शुरुआत तत्काल प्रभाव से की गई।
सेक्टर संयोजक और कार्यकारिणी ने इस पहल को नियमित अभियान के रूप में चलाने का संकल्प लिया, ताकि बालाजी BalaJi एनक्लेव भविष्य में एक आदर्श हरित कॉलोनी के रूप में स्थापित हो। यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण, समाज सेवा और सेक्टर विकास का अनूठा संगम बनकर क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।
ये भी पढ़ें…….
इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP
G-7 में भारत-इटली की गर्मजोशी, PM Modi और मेलोनी की तस्वीरें छाईं सोशल मीडिया पर
Follow this page: @UNNEWS_24X7
ईरान के हमलों से इजरायल के रिशोन लीजियन में बर्बादी का मंजर!