अजनारा होम्स सोसाइटी Society पर ग्रेनो प्राधिकरण ने लगाया 5 लाख का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा, 24 जून 2025: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16बी स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी society पर 5 लाख रुपये का जुर्माना fine लगाया है। सोसाइटी society में मोटर पंप खराब होने के कारण निवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही, प्राधिकरण द्वारा सप्लाई किए गए पानी का दुरुपयोग उद्यान कार्यों, फ्लशिंग और हाउसकीपिंग के लिए किया जा रहा था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

जल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सोसाइटी society में पानी की समस्या की जानकारी मिली थी। प्राधिकरण की टीम ने जांच के दौरान पाया कि सोसाइटी society का मोटर पंप खराब है और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए सप्लाई के पानी का गलत इस्तेमाल हो रहा है। एनजीटी के अनुसार, उद्यान, फ्लशिंग और हाउसकीपिंग कार्यों के लिए केवल एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) से शोधित पानी का उपयोग करना अनिवार्य है। सोशल मीडिया पर पानी की किल्लत की शिकायतों से प्राधिकरण की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा था।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) ने दी। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि सोसाइटी society प्रबंधन पानी के नेटवर्क को दुरुस्त रखे, ताकि निवासियों को पानी की कमी का सामना न करना पड़े। साथ ही, उन्होंने उद्यान और हाउसकीपिंग कार्यों के लिए एसटीपी के शोधित पानी के उपयोग पर जोर दिया।
प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी ताकि जल संसाधनों का सही उपयोग हो और निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
ये भी पढ़ें…….
इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP
फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’के सेट पर लगी आग: क्या थी असली वजह?
दिल्ली में मानसून Monsoon की दस्तक: गर्मी से राहत और चुनौतियों के संकेत