Atishi के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनका अनशन समाप्त : आप

दिल्ली की जल मंत्री Atishi अस्पताल में भर्ती

दिल्ली की जल मंत्री Atishi को मंगलवार तड़के अस्पताल में भर्तीकराए जाने के बाद उनका अनशन समाप्त हो गया। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं राज्यसभासदस्य संजय सिंह ने यह जानकारी दी।Atishi राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा जलसंकट के बीच दिल्ली के लिए उसके हिस्से का पानी छोड़ेजाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन कर रही थीं।


सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आतिशी करीब पांच दिन से अनशन कर रही थींजिसके काराण उनकी तबीयत बिगड़ गई।उन्होंने बताया कि उनका शर्करा स्तर 36 मिलीग्राम/डेसीलिटर रह गया और उन्हें मंगलवार को तड़के
करीब पौने चार बजे लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया।सांसद ने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता पर जोर दिया औरइस बात को लेकर भी चेताया कि उनके जीवन को खतरा हो सकता है।


उन्होंने बताया कि Atishiअब गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं और उनकी जांचें की जा रहीहैं इसलिए अनिश्चितकालीन अनशन रोक दिया गया है।सिंह ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली में हरियाणा से उचित मात्रा में
पानी छोड़े जाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को ‘आप’ और उसके राजनीतिक सहयोगीभी उठाएंगे।


सांसद ने कहा कि पिछले तीन सप्ताह में हरियाणा ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए छोड़े जाने वालेयमुना के पानी में दिल्ली का हिस्सा 100 मिलियन गैलन प्रति दिन (एमजीडी) कम कर दिया थालेकिन पिछले दो दिन से इसमें बढ़ोतरी होने लगी है और अब दिल्ली के लिए छोड़े जाने वाले पानीके हिस्से में 90 एमजीडी की कमी रह गई है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://झपटे हुए 90 Phone के साथ आठ गिरफ्तार

Related posts

Leave a Comment