भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्षवीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद Kejrival का मुख्यमंत्री पदसे इस्तीफा देना ‘मर्यादा’ का पालन नहीं, बल्कि ‘मजबूरी’ में लिया गया फैसला।
सचदेवा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के शासन में दिल्ली सरकार का कोई भी विभाग भ्रष्टाचार सेमुक्त नहीं है।
आबकारी नीति मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के दो दिन बाद रविवार को Kejrival ने कहा था कि वह 48 घंटे के भीतर अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में समयपूर्व चुनाव कराने की मांग करेंगे।
Kejrivalने कहा कि जब तक लोग उन्हें ”ईमानदारी का प्रमाणपत्र” नहीं दे देते, तब तक वहमुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए सचदेवा ने कहा, ”अरविंद Kejrival का इस्तीफा देनामर्यादा का पालन नहीं, बल्कि एक मजबूरी है। उच्चतम न्यायालय ने साफ कह दिया है कि वहअपने दफ्तर नहीं जा सकते, किसी फाइल पर दस्तखत नहीं कर सकते, तो फिर केजरीवाल के पासक्या विकल्प था?”उन्होंने दावा किया कि Kejrival ने इस मजबूरी को गरिमा के रूप में पेश करने की कोशिश की हैऔर दिल्ली की जनता इसे समझती है।
Kejrival
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल किया, ”मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि वह जनता के बीच जाएंगे। मैं Kejrivalको चुनौती देता हूं कि वह मेरे साथ उन घरों में चले जहां परिवारों ने अपने सदस्यों कोखोया है। क्या Kejrival में उन लोगों के घर जाने की हिम्मत है, जिनकी भ्रष्टाचार के कारण मौतहो गई, नालों की सफाई नहीं होने और जलभराव के कारण जिन लोगों ने जान गंवाई?”
सचदेवा ने आरोप लगाया कि दिल्ली जल बोर्ड, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग समेत ऐसा कोई विभागनहीं है, जहां पिछले 10 वर्षों के दौरान भ्रष्टाचार नहीं हुआ हो।
उन्होंने Kejrival पर आरोप लगाते हुए कहा, ”अदालत ने आपको आपकी चोरी के कारण जेल भेजाऔर आपको दिल्ली की जनता को जवाब देना होगा। जहां तक चुनाव का सवाल है, नवंबर तकइंतजार मत कीजिए, अक्टूबर में चुनाव कराइए। भाजपा तैयार है और दिल्ली की जनता भी तैयार हैऔर वो जल्द से जल्द भ्रष्ट मुख्यमंत्री से छुटकारा पाना चाहती है।”
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma