दूरी बनाने से नाराज यशस ने की हरिनी की हत्या, 17 बार चाकू मारकर उतारा मौत के घाट
आज के समय में आपने लोगों को रुठते देखा और सुना होगा। अगर रिश्तों में सच में प्रेम है तो अपने हमसफर को से रुठने और मनाने में एक अलग की सुख है। लेकिन क्या आपने कभी इस तरह की घटना सुनी या देखी है जहां दूरी बनाने से नाराज युवक ने युवती को मौत के घाट ही उतार दिया। जिसके बाद तो सभी की रुहं अदंर से कांप उठी कि क्या किसी रिश्ते में इस तरह की भी घटना हो सकती है।
दरअसल आज हम बात करेंगे बेंगलुरु की जहां से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी महिला मित्र की बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं पुलिस की जानकारी के मुताबिक, आरोपी यशस हरिनी नाम की युवती से दोस्ती करता था, लेकिन हाल ही में हरिनी ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी थी। इसी बात से नाराज होकर यशस ने खौफनाक कदम उठाकर उसे जिंदगी भर मौत के घाट उतार दिया।
वहीं आपको बता दें कि इस तरह की घटना से बाद सभी के दिल में अलग अलग से प्रशन उठने लगे कि किया किसी भी रिश्ते में दूरी बनाने का अंजाम यह भी हो सकता है। जिसके बाद
सुब्रमण्यपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, घटना उस समय हुई जब हरिनी कहीं जा रही थी। आरोपी यशस पहले से घात लगाकर बैठा था। जैसे ही हरिनी वहां पहुंची, उसने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने हरिनी को एक-दो बार नहीं, बल्कि पूरे 17 बार चाकू से गोदा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना से इलाके में मचा हडकंप
इस तरह की घटना के बाद इलाके में दशहत का माहौल है। वहींस्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को हिरासत में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं बेहरेम दिल से उस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को भी घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी के बाद बताया कि दोनो के बीच गहरी दोस्ती थी। लेकिन न जाने क्यों युवती को युवक के साथ रहना रास नही आया तो उसने युवक को बिना बताए दूरी बनाना उचित समझते हुए दूर होने के बारे में सोचा,जिसके बाद उसका अंजाम उस युवती को मौत के रुप में मिला। इसके साथ ही प्रारंभिक जांच में प्रेम संबंधों और दूरी बनाए जाने को हत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े :