ग्रेनो वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी में आठ वर्षीय बच्चे को
लावारिस कुत्ते ने काट लिया। लोगों ने कुत्ते को भगाकर बच्चे को बचाया। आरोप है कि परिजन जब बच्चे
को लेकर बिसरख सीएचसी में पहुंचे तो वहां पर इंजेक्शन नहीं था। निवासी ने बताया कि सोसाइटी के

डी-3 टावर के सामने बच्चा मदर डेयरी के पास से गुजर रहा था, तभी वहां बैठे लावारिस कुत्तों ने बच्चे
पर हमला कर दिया। बच्चा जान बचाने के लिए भाग तो एक लावारिस कुत्ते ने उसके पैर पर काट लिया।
लोगों ने कुत्तों को वहां से भागकर बच्चों की जान बचाई। इसके बाद परिजन तुरंत उसे बिसरख सीएचसी
ले गए लेकिन वहां पर उन्हें इंजेक्शन नहीं मिला। इसके बाद निजी अस्पताल में जाकर परिजनों ने बच्चे
को इंजेक्शन लगवाया। निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी में लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही
है।
कुत्ते हर महीने लगभग तीन से चार लोगों को काटते हैं। प्राधिकरण और मेंटेनेंस प्रबंधन से इसकी
शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।