एंबुलेंस Ambulance नहीं मिली, शव को बाइक पर घर ले जाने को मजबूर हुआ परिवार
बिहार के पूर्णिया जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक बेहद दुखद घटना सामने आई है।
जलालगढ़ थाना क्षेत्र के पिपरपति नया टोला वार्ड-14 निवासी 24 वर्षीय युवक विकास कुमार शाह की नदी में डूबने से मौत हो गई।
हादसे के बाद जब शव को घर ले जाने की बात आई, तो अस्पताल प्रशासन ने एंबुलेंस Ambulance देने से इनकार कर दिया, जिससे परिजनों को शव को बाइक पर ले जाना पड़ा।

इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
जानकारी के अनुसार, विकास अपने पिता के साथ मवेशियों के लिए चारा लाने नदी पार कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया। ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और तत्काल जलालगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से शव ले जाने के लिए एंबुलेंस Ambulance की मांग की, लेकिन मौजूद वाहन के बावजूद डॉक्टर ने गाड़ी देने से मना कर दिया। मजबूरी में परिजनों ने एक बाइक का सहारा लिया। शव को चादर से ढककर बाइक के बीच में रखा गया। एक युवक बाइक चला रहा था और दूसरा शव को पीछे से थामे हुए बैठा था।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे आम जनता में गुस्सा है।पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी मीडिया से मिली है और जांच का आदेश दिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ मामलों में परिजन बिना जानकारी दिए शव लेकर चले जाते हैं, जिससे गलतफहमी हो जाती है।