Ahmedabad क्राइम ब्रांच ने एक करोड़ रुपए कीमत के एक किलोएमडी ड्रग्स समेत दो शख्सों को गिरफ्तार किया है| पकड़े गए शख्स ईको कार के टायर समेत अन्यसामान की आड़ में ड्रग्स छिपाकर अहमदाबाद लाए थे| पकड़े गए आरोपियों में एक ड्रग्स लाने वालाऔर दूसरा मंगवाने वाला शामिल है|
Ahmedabad
गुजरात सरकार ने पुलिस को राज्य में नशीली दवाओं के दूषणसे निपटने के लिए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसी अभियान के तहत अहमदाबादक्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है| क्राइम ब्रांच की टीम ने एक करोड़ कीमत का ड्रग्स जब्त
किया है| दरअसल क्राइम ब्रांच सूचना मिली थी कि इको कार में टायर और अन्य सामान की आड़ मेंनशे की तस्करी की जा रही है| इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की और ईको कारसे 1 करोड़ रुपये कीमत का 1 किलो एमडी ड्रग्स जब्त कर लिया| साथ ही पुलिस ने एमडी ड्रग्सलाने और खरीदने वाले शख्स को भी हिरासत में लिया है| शुरुआती जांच के मुताबिक, ये ड्रग्सजयपुर और रतलाम रूट से लाया गया था|
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों से पूछताछ के आधारपर आगे की कार्यवाही शुरू की है|
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma