Agra-Delhi Expressway पर घने कोहरे के कारण बुधवारकी सुबह कई वाहन आपस में टकरा गये, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कई
बकरियां मर गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब खराब दृश्यता के कारण कई वाहन आपस में टकरागए। इसमें करीब 200 से अधिक बकरियां ले जा रहा एक ट्रक भी शामिल था।

Agra-Delhi Expressway
इस टक्कर में तीनट्रकों सहित छह वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ इस मौसमके सबसे घने कोहरे के कारण क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया और दोपहर तक दृश्यता की समस्याबनी रही।
http://UP हापुड़ में कार की टक्कर से बाइक सवार कांग्रेस नेता की मौत
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma