मकर संक्रांति पर सोमवार से शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। बाजार में भी
साहलग सीजन के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। सर्राफा, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रानिक, फर्नीचर और
कपड़ा कारोबारियों को साहलग सीजन में अच्छे कारोबार की उम्मीद है। शादियां शुरू होने से हलवाइयों
और टैंट कारोबारियों को भी काम मिलेगा। बैंक्वेट हॉल और मैरिज लॉन की बुकिंग भी 15 जनवरी से
शुरू हो जाएगी।
पिछले 20 दिनों से खरमास के चलते शुभ कार्यों पर रोक थी। सोमवार को सूर्य के मकर
राशि में प्रवेश करते ही खरमास का समापन होगा। मान्यता है कि सूर्य जब गुरु की राशि धनु या मीन
में प्रवेश करते हैं
तो वह अपने गुरु की सेवा में लग जाते हैं। इस दौरान उनका प्रभाव कम हो जाता है।
इसलिए इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।