अमेठी में संजय गांधी अस्पताल के बाद अब जनता अस्पताल का भी लाइसेंस निलंबित

अमेठी में इलाज में कथित लापरवाही के कारण एक महिला की मौत के
बाद संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित किए जाने के पश्चात जिले में एक और निजी अस्पताल
का लाइसेंस निलंबित कर उसकी सेवाओं पर रोक लगा दी गयी है।


स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जिले के जनता अस्पताल में 15 सितंबर को भर्ती एक महिला की प्रसव के दौरान मौत होने के मामले में
डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगने के बाद विभाग ने सोमवार को जनता अस्पताल का लाइसेंस
निलंबित कर उसकी सेवाओं पर रोक लगा दी।


अमेठी के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के
बाद सोमवार को यह कार्रवाई की गयी। इससे पहले 17 सितंबर को जिले के संजय गांधी अस्पताल में
22 वर्षीय एक विवाहिता की मौत के बाद, अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर उसकी सेवाओं पर रोक
लगा दी गई थी।

Related posts

Leave a Comment