दिल्ली में गुरुवार सुबह Rain हुई तो पिछले कई दिन से पड़ रहीउमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं पहली Rain में ही दिल्ली की सड़कों पर जलभराव हो गया।दिल्ली को फरीदाबाद और मथुरा से जोड़ने वाले सड़क मथुड़ा रोड पर सरिता विहार अपोलो अस्पतालके पास जाम लगा हुआ नजर आया। गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई। इस दौरान ऑफिस जाने वालेलोग परेशान हुए और उनको ऑफिस जाने में देर हुई।

दरअसल, राजधानी में सुबह से हो रही बारिश के बाद कई जगह जल भराव हो गया। दिल्ली केबदरपुर, खानपुर, देवली रोड, संगम विहार जैसे इलाकों में जल जमाव की समस्या भी देखी जा रहीहै। दिल्ली में सुबह-सुबह बारिश के बाद लोगों के चेहरे पर जहां एक तरफ मुस्कुराहट देखी गई तोवहीं दूसरी तरफ जल भराव की समस्या से लोग परेशान भी नजर आए।सुबह के वक्त जब लोग ऑफिस के लिए निकले तो सुबह 7:00 बजे से ही Rain हो रही थी,
Rain के बाद सड़कों पर लंबा जाम भी देखने को मिला। ज्यादातर लोग दिल्ली से गुड़गांव, नोएडा की तरफनौकरी के लिए जाते हैं लेकिन सुबह से ही जो लोग ऑफिस के लिए निकले थे रास्ते में भीगते हुएनजर आए।इस दौरान लोगों का कहना है की मौसम तो सुहाना हुआ है,

गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन सुबहहम ऑफिस जाने के लिए घर से निकले लेकिन अचानक से ही बारिश की वजह से बीच में ही बसस्टैंड पर रुकना पड़ा। Rain खत्म हो जाएगी तब ऑफिस की तरफ जाएंगे।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Double murder : थप्पड़ का बदला लेने के लिए वारदात को दिया अंजाम