विद्युत विभाग नवरात्रों के बाद एक बार फिर एक्शन में हैं। ऊपर से
मिले आदेशों के तहत नवरात्रों के दौरान विभाग की ओर से बकायेदारों के खिलाफ कार्यवाही को रोक
दिया गया था। इसके बाद एक बार फिर बिजली चोरी करने वालों और विद्युत बिल के बकायेदारों के
खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई है। नवरात्रि का डिसकनेक्शन नहीं किया जा रहा था, अब डिस कनेक्शन
की कार्यवाही भी शुरू हो गई है। एसअई शहरी मनोज कुमार ने बताया कि जयगुरूदेव के पीछे कृष्णा
धाम कॉलोनी में आठ स्थानों पर बिजली चोरी पकडी गई। इनके खिलाफएफआईआर करा दी गई है।
एसई शहरी मनोज कुमार, एक्सईएन, एसडीओ विद्युत कर्मचारियों टीम बना कर छापामार कार्यवाही कर
रहे हैं। वहीं भगवान नगर फीडर क्षेत्र में टैकमेन सिटी के पास लोहे का काम करने वाले एक प्रतिष्ठान
पर छापे मार कार्यवाही की गई। यहां साढे छह हार्स पावर की बिजली चोरी पकडी गई। एसई शहरी
मनोज कुमार ने बताया कि भगवान नगर हाई लाइन लॉस फीडर है, यहां काम्बिंग चल रही है। बिजली
चोरी पकडे जाने पर हुई कार्यवाही में उपभोक्ता द्वारा राजस्व भी जमा कर दिया गया है। बिजली चोरी
कराने में किसी कर्मचारी की संलिप्तता पाई पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की
जाएगी।
सही मीटर बदलने जाने की जांच शुरू
एक उपभोक्ता की रीडिंग स्टोर कर सही मीटर को बदल दिया गया था। जिससे बिजली निगम को
आर्थिक नुकसान हुआ है। लक्ष्मी नगर सब डिवीजन क्षेत्र में सही मीटर बदलने एवं रीडिंग स्टोर के
मामले में एसई देहात राजीव कुमार ने जांच टीम का गठन किया है। देहात एक्सईएन टेस्ट अभिषेक
मिश्रा एवं एक्सईएन राया सिद्धार्थ रंजन इस प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे। सोशल मीडिया पर
वीडियो वायरल होने के बाद शासन ने इस पर रिपोर्ट मांगी है। इस पर चीफ इंजीनियर आगरा ने जांच
के आदेश दिये हैं।