ब्लू सफायर मॉल की घटना के बाद ग्रेटर नोएडा के सभी शॉपिंग मॉलों की होगी सुरक्षा जांच

बिसरख थाना क्षेत्र में ब्लू सफायर मॉल में लोहे का ढांचा गिरने से
हुई दो युवकों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक
सुरक्षा कमेटी का गठन किया है,

जो जिले के सभी मॉलों में लिफ्ट, फायर सिस्टम सहित अन्य सुरक्षा
मानकों की जांच करेगी. इसके साथ ही सभी मॉलों में आग बुझाने के उपायों सहित अन्य उपकरणों की
जांच की जाएगी, जिससे किसी भी अनहोनी को रोका जा सके.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्लू सफायर मॉल में बीते रविवार को लोहे
का ढांचा गिरने से गाजियाबाद के विजयनगर निवासी हरेंद्र भाटी और शकील की मौत हो गई थी. जांच
में पता चला है कि लोहे के ढांचे को मजबूती से नहीं लगाया गया था, वहां पर वेल्डिंग नहीं की गई थी.
केवल एक पेज के सहारे ही उसको लगाया गया था. इसी लापरवाही के चलते लोहे का ढांचा गिर गया
और उसमें दो लोगों की मौत हो गई.


ब्लू सफायर मॉल में हुई घटना के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए
जांच के आदेश दिए. इसके बाद दमकल विभाग ने जब वहां पर जांच की तो उसमें मॉल की लापरवाही
सामने आई है. इसके बाद पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर सोमवार को ही ब्लू सफायर मॉल के घटनास्थल
को सील कर दिया गया. वही उसके आसपास की दुकानों को भी बंद करा दिया गया.

पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद आगे की
कार्यवाही की जाएगी. हालांकि, मॉल में हुए हादसे की जिम्मेदारी मॉल की मेंटेनेंस कंपनी कनव कंसल्टेंसी
ने ली है. एजेंसी की तरफ से बिसरख थाना प्रभारी को पत्र देकर एजेंसी द्वारा हुई लापरवाही के चलते
हादसा होने की बात कही गई है.

Related posts

Leave a Comment