बॉलीवुड रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह और एक्ट्रेस सोनाक्षी के सॉन्ग
‘देसी कलाकार’ का अगला चैप्टर कलास्टार नाम से लॉन्च हो गया है. इस गाने से हनी सिंह ने 9 साल
बाद कमबैक किया है. इसका पहला पार्ट ‘देसी कलाकार’ साल 2014 में रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने
काफी पसंद किया था. अब इस गाने का दूसरा चैप्टर कलास्टर लॉन्च कर दिया गया है. जिसे देखते ही
देखते यूट्यूब पर 2 घंटों में 3.8 मिलियन व्यूज मिले है.
‘देसी कलाकार’ की आगे की कहानी
साल 2014 में रिलीज हुए सोनाक्षी और हनी सिंह का गाना ‘देसी कलाकार’ की कहानी में हनी सिंह को
आखिर में पुलिस गिरफ्तार कर ले जाती है. इसी कहानी को आगे बढ़ाते हुए कलास्टार की कहानी जेल
से शुरू होती है, जिसमें यो यो को ब्लैक गंजी और औरेंज पैंट में देखा जा सकता है. 9 साल बाद वह
जेल से रिहा होते है तो उनका एक दोस्त उन्हें लेने जेल आता है. इस दौरान हनी अपने दोस्त से
सोनाक्षी के बारे में पूछते है, जिसपर उनका दोस्त कहता है कि उसकी तीन साल पहले शादी हो गई.
शादी के बाद भी हनी के साथ चली गई सोनाक्षी
दोस्त के मुंह से शादी की बात सुनकर हनी अपने दोस्त से पूछता है कि वह अभी कहां है, तो उसका
दोस्त कहता है कि वह एम्सडैम है. जिसका जवाब में हनी सिंह को कहते सुना जा सकता है कि उन्हें
एम्सडैम जाना है. इस पर उनका दोस्त कहता है ब्रो उसकी शादी हो गई है. तब हनी कहते हैं आई वांट
माय गर्ल बैक. इसके बाद गाना कालास्टार शुरू होता है, जिसमें हनी एक क्लब में बैठे नजर आ रहे हैं,
जहां सोनाक्षी अपने पति के साथ हैं.
हनी को देख सोनाक्षी अपने हसबेंड पर कॉन्सट्रे नही कर पाती और उठकर वाशरुम की तरफ चली जाती
है, हनी को देखकर सोनाक्षी अपने पति पर ध्यान नहीं दे पाती हैं और उठकर वॉशरूम की ओर चली
जाती हैं, इसके बाद हनी सिंह उनसे बात करने के लिए वहां पहुंच जाते हैं, जहां हनी अपनी बंदूक
निकालकर सोनाक्षी के हाथ में दे देते हैं.
इसके बाद सोनाक्षी सिंहा हनी के चेहरे की तरफ देखती हैं और
उनका हाथ पकड़ लेती हैं और दोनों वहां से भाग जाते हैं. जल्द ही सोनाक्षी फिल्म ‘काकुडा’ में रितेश
देशमुख के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी है, जो 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज
होगी.