नोएडा के होशियापुर गांव में एक युवक पर कथित रूप से
जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि होशियापुर गांव के निवासी शौकीन
ने बीती रात उनके बेटे शाहरुख पर जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि शिकायत में गणेश नामक व्यक्ति पर आरोप लगाया था।
मिश्रा ने कहा, ‘‘सोमवार देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सेक्टर 50 के पास छिपा हुआ
है। उसे पकड़कर जब पुलिस वैन में बैठाया जा रहा था तभी उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी।”
उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली गणेश के पैर में जा लगी, जिसके
बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गणेश के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।