क्लासरुम घोटालें में फिर बढ़ी आप की समस्यां, ACB ने मनीष सिसोदिया को भेजा समन

Manish Sisodia

क्लासरुम घोटालें में फिर बढ़ी आप की समस्यां, ACB ने मनीष सिसोदिया को भेजा समन

दिल्ली में बीजेपी की वापसी बदलाव के साथ-साथ विपक्षी दलों के लिए नई समस्याएं साथ लेकर आई है। दरअसल आप पर लगातार जांच के दौरान आरोप लगाकर खुलासे किए गए है। वहीं हाल ही में क्लास रुम घोटाले को लेकर बीजेपी आप पर तमंज कस रही थी। और एसीबी की ओर से हाल ही में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दूसरा समन भेजा गया है। जिस पर मनीष सिसोदिया का कहना है कि वह व्यस्त है और वे एंटी करप्शन ब्यूरो के सामने पूछताछ के लिए पेश नही हो सकते।

क्लासरुम घोटाले में मनीष सिसोदिया परेशान
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की दिनों दिन चिंता और परेशानी बढ़ती जा रही है। वही दिल्ली के पूर्न उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली सरकार के स्कूलों में क्लासरूम निर्माण में कथित घोटाले को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया एसीबी ने बुलाया था। जिस पर सिसोदिया ने एसबी को भेजे अपने जवाब में खुद को बिजी बताया। वही एसीबी ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं मनीष सिसोदिया के साथ साथ लोक निर्माण विभाग के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को पूछताछ के लिए बुलाया था। जोकि हाल ही में एसीबी के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए। जबकि सिसोदिया को सोमवार को पेश होना था। एसीबी ने जैन से पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।

जानिए एसीबी ने क्या कहा
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एसीबी की ओर से बार बार समन भेजा जा रहा है,लेकिन मनीष सिसोदिया कुछ न कुछ बहाने लगाकर चाल रहे है। वहीं हाल ही में एसीबी ने कहा कि ‘मनीष सिसोदिया के वकील ने हमें सूचना दी कि वह आज नहीं आ सकेंगे। उन्हें दोबारा दोबारा बुलाया जाएगा।’ पार्टी द्वारा मिली जानकारी में सिसोदिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त थे और इस वजह से एसीबी के पास नहीं जा पाएंगे। उन्होंने बताया कि सिसोदिया के वकील ने जांच एजेंसी को अपना जवाब भेज दिया है।

ये भी पढ़े :

‘मौत’ भी हार गई, जब अंगदान से पांच लोगों को मिली नई ज़िंदगी

https://udhyognirman.com/even-death-lost-when-five-people-got-a-new-life-through-organ-donation/

https://x.com/UNNEWS_24X7/status/1932117839340593506

Related posts

Leave a Comment