Delhi दक्षिण Delhi से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा हैकि AAP सरकार के भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन ने Delhi को बर्बाद करके रख दिया है।1993 में विधानसभा बनने के बाद Delhi का बजट कभी घाटे में नहीं रहा लेकिन इस बार ऐसेहालात पैदा हो गए हैं कि बजट में करीब 7000 करोड़ के घाटे की आशंका है। यहां तक कि Delhi सरकार के पास अब वेतन देने के लिए भी फंड नहीं है।

Delhi AAP
वित्त विभाग ने मुख्यमंत्री आतिशी को इसबारे में अपनी चिंता बता दी है कि लेकिन मुख्यमंत्री समेत AAP के सभी नेताओं को Delhi की नहींबल्कि सरकारी बंगले की चिंता है।बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अक्सर यह दावा करते हैं कि उनकी सरकार की नीयत बहुतसाफ है और आप सरकार ने कभी घाटे का बजट पेश नहीं किया जबकि सच्चाई यह है कि यह दावा
करते हुए भी वह जनता की आंखों में धूल झोंकते रहे हैं। उनसे पहले Delhi में 20 साल तक जो भीसरकार आई, उसके शासनकाल में दिल्ली कभी घाटे में नहीं रही लेकिन आम आदमी पार्टी कीबदनीयत वाली सरकार का आलम यह है
कि Delhi का 2024-25 का बजट पहली बार घाटे में जारहा है।बिधूड़ी ने कहा कि Delhi की जनता बड़ी ईमानदारी और समर्पण से टैक्सों का भुगतान करती है।इसीलिए Delhi में कभी भी पैसे की कमी नहीं रही। इस साल भी दिल्ली में टैक्स के रूप में तीनहजार करोड़ रुपए ज्यादा आने की उम्मीद है लेकिन फिर भी Delhi 7000 करोड़ के घाटे में जा रहीहै। आज स्थिति यह है
कि Delhiसरकार के पास अब बिजली की सबसिडी देने, सड़कों की मरम्मतकरने, जल बोर्ड के काम कराने, इलेक्ट्रिक बसों में अपना अंशदान देने, मेट्रो फंड, बन रहे अस्पतालोंको पूरा करने, बस डिपो बनाने के लिए पैसा नहीं है। Delhi सरकार हर महीने करीब 5000 करोड़रुपए वेतन के रूप में देती है और दो महीने के बाद वेतन देने के भी लाले पड़ सकते हैं।बिधूड़ी ने कहा कि AAP सरकार के भ्रष्टाचार के कारण Delhi की यह हालत हो गई है।उन्होंने कहा कि जब आप के नेताओं ने शराब घोटाला, डीटीसी घोटाला, क्लास रूम घोटाला, जल बोर्डघोटाला, जासूसी घोटाला, अस्पताल घोटाला और विज्ञापन घोटाला करके अपनी जेब भरी हो तो फिरजनता की योजनाओं के लिए खजाने में पैसा कहां बच सकता है।
मुख्यमंत्री आतिशी से लेकर सारेआप नेता 175 करोड़ के शीशमहल पर कब्जा जमाने की चिंता में ही जुटे हुए हैं और उन्हें इस बातकी चिंता नहीं है कि दिल्ली कंगाल हो गई है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Navratri festival में गरबा की ताल और डांडिया की खनक पर थिरके लोग