नई दिल्ली लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि महाराष्ट्रमें ट्रेन में AAG लगने की अफवाह के कारण कई लोगों की जान गई और कई अन्य के जख्मी होनेकी खबर अत्यंत दुखद है तथा इस तरह के हालात पैदा होने के पीछे के कारणों की पड़ताल करदोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए।श्री गांधी ने गुरुवार को कहा, “महाराष्ट्र के जलगांव में हुए भीषण ट्रेन हादसे में कई लोगों के मौतऔर कईयों के घायल होने की ख़बर बेहद दुखद और व्यथित करने वाली है। शोकाकुल परिवारों केप्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

AAG
सरकारऔर प्रशासन सुनिश्चित करे कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज हो।”जन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन की मदद करें।कांग्रेस नेता ने कहा, “AAG लगने की अफवाह कैसे फैली और इतना भीषण हादसा कैसे हुआ इसकीत्वरित जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए।”कांग्रेस ने भी आधिकारिक पेज पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “महाराष्ट्र में पुष्पक एक्सप्रेस मेंआग की अफवाह की वजह से कई यात्रियों की मृत्यु की खबर पीड़ादायक है।
ईश्वर से प्रार्थना है किवे मृतकों के परिजनों को संबल प्रदान करें। इस मुश्किल घड़ी में कांग्रेस परिवार की संवेदनाएंशोकाकुल परिजनों के साथ हैं।”
http://Noida : पुलिस मुठभेड़ में मोबाइल स्नेचर गिरफ्तार, 5 मोबाइल बरामद
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma