Noida में Gaur Avenue Society की बालकनी में खेलते हुए 2 साल की बच्ची 27वें फ्लोर से नीचेगिरी

Gaur Avenue Society

Noida,थाना बिसरख क्षेत्र के Gaur Avenue Societyमें दो साल की बच्ची27वें फ्लोर की बालकनी से खेलते हुए गिर गई। वह 12वें फ्लोर पर आकर अटक गई। इस घटना मेंउसे गंभीर चोट आई। उसके परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। थाना बिसरखके प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 4 अक्टूबर को गौर सोसायटी के 27वें फ्लोर पररहने वाले एक व्यक्ति की 2 साल की बेटी बालकनी से खेलते हुए नीचे गिर गई। वह बारहवें फ्लोरपर आकर अटक गई।

बच्ची के परिजनो ने गंभीर हालत में ऊसे उपचार के लिए एक अस्पताल मेंभर्ती करवाया है। उसका उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के समय बच्ची की मांखाना बना रही थी।

Related posts

Leave a Comment