PM Modi ने इस्तीफा सौप दिया
PM Modi ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौप दिया।हालांकि वह सरकार के गठन तक कार्यवाहक PM के पदभार को संभालेंगे। उसके बाद उन्होनेअपना पहले रिएक्शन में कहा कि वह जीते हैं, लेकिन उछल दूसर रहे हैं। PM Modi ने बुधवारराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को प्रधानमंत्री से अपना इस्तीफा सौंप दिया। आज शाम होने वाली एनडीए कीबैठक में सरकार के गठन कोलेकर चर्चा होनी है।

PM Modi ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए
इस बीच मंत्रिपरिषद की मीटिंग में मोदी ने कहाकि राजनीति में उतार चढ़ाव तो आता रहता है। सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा कि उनकी सरकार नेबहुत अच्छा काम किया है। PM Modi ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार ने देशकी अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने का काम किया। आगे भी और बेहतर करेंगे।

YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://PM पद से इस्तीफा देने के बाद मोदी का पहला रिएक्शन, कहा जीते हम, उछल रहे दूसरे