यूपी रेरा ने प्रमोटर्स के कसे पेच, कहा- सिर्फ कार्पेट एरिया के आधार पर ही करें फ्लैटों की बिक्री

यूपी रेरा ने घर खरीदने वालों को बड़ी राहत देते हुए कहा है कि
उन्हें केवल कार्पेट एरिया का ही दाम देना होगा। कानून में सुपर एरिया शब्द की कोई चर्चा नहीं है और
न ही इसे परिभाषित किया गया है। उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण यानि यूपी रेरा ने प्रमोटर्स
को निर्देश दिया है कि वे किसी फ्लैट या अपार्टमेंट का विक्रय केवल कार्पेट एरिया के आधार पर ही करें।
रेरा अधिनियम के प्राविधानों एवं अन्य विधिक अनुबन्धों के अनुरूप सुपर एरिया का कोई औचित्य नहीं
है।

इस आधार पर अपार्टमेंट की बिक्री को अवैधानिक माना जाएगा। रेरा अधिनियम के प्रविधानों के
अनुसार, कार्पेट एरिया के आधार पर ही अपार्टमेंट क्रय-विक्रय विधि सम्मत है।
अधिनियम में नहीं है सुपर एरिया शब्द की चर्चा

उन्होंने कहा कि रेरा अधिनियम-2016 के अनुरूप प्रमोटर द्वारा रेरा में परियोजना पंजीकृत करते
समय उसके विभिन्न प्रकार के अभिलेख एवं सूचनाएं प्रस्तुत करनी होती हैं, जिनमें अपार्टमेंट की संख्या
और प्रकार के साथ साथ फर्श, बालकनी, टेरेस तथा अन्य क्षेत्र का क्षेत्रफल उपलब्ध कराना होता है। इनमें
अपार्टमेंट का उल्लेख करते हुए दीवारों के आंतरिक हिस्से में स्थित वास्तविक फर्श का क्षेत्रफल (कार्पेट
एरिया) उपलब्ध कराना होता है।

द्वारा सुपर एरिया के नाम पर अपार्टमेंट का विक्रय करना रेरा अधिनियम के उद्देश्यों के विपरीत है।
प्रमोटर्स को केवल कार्पेट एरिया के आधार पर ही विक्रय करना होगा। उन्होंने चेताया कि ऐसा न करने
वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment