पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी कस्बे की नई बस्ती के प्लाईवुड फैक्टरी में
शुक्रवार की देर रात तेज धमाके से इलाका दहाल उठा। धमाके से फैक्टरी की इमारत एवं आसपास के दो
मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस विस्फोट में दो लोगों को मामूली चोटे आई हैं। पुलिस मामले की जांच
करते हुए कार्रवाई में जुट गई है।पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पिपरी के मनौरी कस्बे
की नई बस्ती में शंभू नाथ केसरवानी परिवार के साथ रहते हैं। इनके बड़े बेटे सतीश केसरवानी का
प्लाईवुड की फैक्टरी और गोदाम बस्ती के बीच में है।
बीती रात करीब एक बजे अचानक इनकी प्लाईवुड फैक्टरी आग लग गई। जब तक लोग आग पर काबू
पाते आग ने विकराल रूप अख़्तियार कर लिया। उन्होंने बताया जा रहा है, प्लाईवुड फैक्टरी में मिठाई
(लड्डू की बूंदी) को तैयार करने के लिए भारी मात्रा में गैस के सिलेंडर, रिफाइंड आयल रखा हुआ
था।आग ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे फैक्टरी में धमाके होने शुरू हो गए। तेज धमाके से
इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
आग और धमाकों की सूचना पर थाना पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड आदि मौके पर पहुंचे। मौके पर
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर नियंत्रण करते हुए राहत कार्य किया। हादसे में फैक्टरी में काम कर रहे
दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना
स्थल पर फैक्टरी के स्टेक्चर एवं दो अन्य मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हुई है। प्रकरण में थाना पुलिस
को विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
स्थानीय लोगों में दहशत
फैक्टरी में धमाके को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व चायल विधायक के करीबी भाजपा नेता
शंभू नाथ केसरवानी फैक्टरी है। फैक्टरी में कई तरह के कारोबार संचालित होते हैं। आग और धमाकों के
बाद कस्बे के लोगों में डर का माहौल है।