दिवाली तक सदर बाजार के चौकों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात करने की मांग

दिल्ली में आ की बढ़ती घटनाओं को लेकर सदर बाजार के
व्यापारियों में काफी बेचैनी बढ़ गई है एक तरफ तो दशहरा व दिवाली का त्यौहार के उपलक्ष में
खरीददारों की भीड़ बढ़ गई है।

वहीं दूसरी तरफ घंटों जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसको
देखते हुए फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने दिल्ली
फायर चीफ ऑफिसर से मांग की है सदर बाजार के मेन चौकों पर दिवाली तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
कुतुब रोड, 12 टूटी, सदर बाजार थाना चौक व मिठाई पुल पर तैनात की जाए जिससे कभी भी किसी
प्रकार की आग लगने से उसे जल्द से जल्द काबू किया जा सके कोई भयानक रूप ना ले सके क्योंकि


जब भी कभी आग लगती है तो कई-कई देर तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जाम में फंसी रहती है जिससे
आज भयानक रूप ले लेती है और लाखों करोड़ों का व्यापारियों का नुकसान हो जाता है। इस अवसर पर
फेस्टा के अध्यक्ष राकेश यादव व महासचिव सतपाल सिंह मंगा ने कहा सदर बाजार में तारों का बहुत
ज्यादा जंजाल है जिसके कारण आए दिन शॉर्ट सर्किट होते रहते हैं और कई बार मार्केट में भयानक आग
भी लग चुकी है।

Related posts

Leave a Comment