Noida: साइबर क्राइम पुलिस ने 16 करोड़ के फ्रॉड और ड्रग्स तस्करी में 4 शातिर अपराधियों को दबोचा

साइबर क्राइम पुलिस

 

Noida पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की थाना साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड और ड्रग्स तस्करी के मामले में 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाइजीरियाई नागरिक भी शामिल है। यह कार्रवाई 20-21 अप्रैल की रात इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर ग्रेटर नोएडा में की गई।

11 जुलाई 2024 को नैनिताल बैंक का सर्वर हैक कर 16 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के संबंध में थाना साइबर क्राइम, सेक्टर-36, Noida में मुकदमा (FIR नंबर 70/2024) दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपी मोहम्मद सावेज उर्फ शानू और नाइजीरियाई नागरिक उमियालाकेई इमेका उर्फ एलेक्स का नाम सामने आया। एलेक्स लंबे समय से साइबर अपराध और प्रतिबंधित ड्रग्स के व्यापार में संलिप्त है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

उमियालाकेई इमेका उर्फ एलेक्स (53 वर्ष, नाइजीरिया, ग्रेटर नोएडा)

मोहम्मद सावेज उर्फ शानू (26 वर्ष, गाजियाबाद)

अमित गुप्ता (28 वर्ष, दिल्ली)

दीपक गुप्ता (39 वर्ष, दिल्ली)

50,000 रुपये नकद, 8 चेक बुक, 7 पासबुक, 7 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 2 इंटरनेट मोडम, 9 सिम कार्ड, 3 डेबिट कार्ड, 2 पासपोर्ट, 39.58 ग्राम एमडीएमए टैबलेट (मूल्य लगभग 20 लाख रुपये)।

Related posts

Leave a Comment