गुमशुदा बच्चों को सकुशल उनके परिजनों को सौंपा
Noida पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर 142 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो गुमशुदा बच्चों को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया।
आज सुबह करीब 9 बजे एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर 142 पुलिस को सूचना दी कि उनके दो बच्चे, जिनकी उम्र 8 वर्ष और 6 वर्ष है, बिना बताए घर से कहीं चले गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। स्थानीय पुलिस ने बच्चों की तलाश के लिए वादी के घर के आसपास पूछताछ की, क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संभावित स्थानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया।अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों को ग्राम इलाहाबास से सकुशल बरामद कर लिया।
बच्चों को उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाना सेक्टर 142 पुलिस की तत्परता और कार्यकुशलता की सराहना करते हुए हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया।