Greater noida अवैध खोखों पर प्राधिकरण की कार्रवाई

Greater noida

 

Greater noida प्राधिकरण ने चुहड़पुर के निकट अवैध रूप से लगाए गए खोखों के खिलाफ बुधवार को कड़ा कदम उठाया। प्राधिकरण के अर्बन सर्विस विभाग ने इस अभियान में लगभग 20 अवैध खोखों को ध्वस्त कर दिया और 9 काउंटर जब्त किए। यह कार्रवाई अर्बन सर्विस विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज सचान और मैनेजर शुभांगी तिवारी की अगुवाई में पुलिस के सहयोग से पूरी की गई।


स्थानीय लोगों की शिकायतों के अनुसार, इन खोखों से क्षेत्र में गंदगी फैल रही थी और यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी। प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) जितेंद्र गौतम ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध खोखे लगाने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए खोखों के साथ-साथ दोषियों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

Greater noida प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्राधिकरण की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या खोखा न लगाएँ, अन्यथा कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Related posts

Leave a Comment