Online fraud मोबाइल चोरी कर खाते से उड़ाए एक लाख,आरोपी गिरफ्तार

पलवल में मोबाइल फोन चोरी कर खाते से एक लाख 15 हजार रुपएकी Online fraud करने के आरोप में साइबर क्रइम थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरप्तारकिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है, ताकि उससेमोबाइल व नकदी बरामद की जा सके। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बुधवार कोजानकारी देते हुए बताया कि कानूनगो मोहल्ला पलवल निवासी मोहित मंगला ने दी आपनी शिकायतमें कहा कि वह पलवल से दिल्ली बार्डर (बदरपुर बार्डर) किसी निजी कार्य से जा रहा था।

इसी दौरानरास्ते में उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया। जिसके बाद उसके खाते से तीन ट्रांजेक्शन में 1 लाख15 हजार रुपए कट गए। जिसके संबंध में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरूकर दी थी। थाना प्रभारी ने बताया किे मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक देवी सिंह को सौंपीगई। साइबर तकनीकी एवं बैंक रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने जिला फरीदाबाद के खोरी जमालपुरगांव निवासी तोहिद को गिरफ्तार किया है। आरोपी से ठगी की गई राशि एवं वारदात में प्रयुक्तमोबाइल फोन बरामद करने के लिए रिमांड पर लिया गया है।

Related posts

Leave a Comment