हिमाचल प्रदेश की मंडी से पार्टी सांसद Kangana रनौत के किसानआंदोलन पर दिए विवादित बयान से BJP ने किनारा कर लिया है। पार्टी ने बयान जारी कर उन्हेंकड़ी फटकार लगाई है। कंगना ने हाल में कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवीहिंसा फैला रहे थे और वहां बलात्कार और हत्याएं हो रही थीं।बॉलीवुड अभिनेत्री के बयान को लेकर उठे विवाद के बाद सोमवार को बीजेपी ने स्थिति स्पष्ट करतेहुए कहा कि पार्टी Kangana रनौत के बयान से “असहमति व्यक्त करती है”। पार्टी ने नीतिगत विषयोंपर उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी है और न ही वह इसके लिए अधिकृत हैं।
BJP ने इसके साथही Kangana को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में इस तरह का कोई भी बयान न देने की
नसीहत भी दी।आपको बता दें कि बीजेपी के केंद्रीय मीडिया विभाग ने Kangana रनौत के विवादास्पद बयान पर पार्टी
का आधिकारिक स्टैंड जारी करते हुए आगे कहा कि पार्टी की ओर से “सुश्री Kangana रनौत कोनिर्देशित किया गया है कि वह इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। भारतीय जनता पार्टी‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ तथा सामाजिक समरसता केसिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्प है।”
Kangana
अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी सांसद Kangana रनौत ने हाल में एक अखबार को दिए साक्षात्कार मेंकहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और वहां बलात्कारतथा हत्याएं हो रही थीं। Kangana ने यह भी कहा था कि तीन विवादास्पद कृषि विधेयकों को वापस लेलिया गया, नहीं तो ‘इन उपद्रवियों’ की बहुत लंबी योजना थी और वे देश में कुछ भी कर सकते थे।
Kangana ने इस साक्षात्कार में यह भी कहा था कि अगर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता, तोकिसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma