होली के मौके पर शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए 824 चालकहोली के मौके पर

जो बीते वर्ष के मुकाबले 47 फीसदी ज्यादा हैं। वहीं, बिना हेलमेट दोपहिया चलाने के मामलों में 45
फीसदी की कमी देखने को मिली। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी
कार्रवाई की गई।


दिल्ली की सड़कों पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो हजार से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात
किया गया था। इस बार होली पर नशे में गाड़ी चलाने वाले और बिना हेलमेट जाने वालों के खिलाफ
विशेष अभियान चलाया गया।

इसके चलते बीते वर्षों के मुकाबले इस बार सड़क हादसों में कमी देखने
को मिली। वर्ष 2023 में होली के दिन कुल 24 सड़क हादसे हुए थे, वहीं सोमवार 11 दुर्घटनाएं हुईं।


चौराहों पर एल्कोमीटर के साथ तैनात थे पुलिसकर्मी
दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस की 300 टीम अलग-अलग इलाके में तैनात की गई थी। विभिन्न चौराहों पर
पुलिसकर्मी एल्कोमीटर के साथ तैनात थे,

ताकि जांच के बाद वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा
सके। इस दौरान कुल 824 चालक शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए। वहीं, बिना हेलमेट चल
रहे 1524 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा ट्रिपल राइडिंग, बिना सीट बेल्ट आदि के लिए
1241 चालकों का चालान किया गया।


चालान वर्ष 2020 2021 2022 2023 2024
नशे में गाड़ी चलाना 726 124 242 559 824
बिना हेलमेट 964 1227 1746 3410 1524
होली के दिन हादसे
2020 28
2021 28
2022 35
2023 24
2024 11

Related posts

Leave a Comment