भोपाल, निशातपुरा थाना इलाके में Currentलगने से 8 साल के मासूम कीदर्दनाक मौत हो गई। Current लगने पर अलग-अलग कारण बताये जाने पर पुलिस इस बात की जॉचकर रही है की मासूम को Current लगा कैसै। थाना पुलिस ने बताया कि कपिला नगर में रहने वाले 8साल के सउद पिता जावेद को परिवार वाले बीती दोपहर करीब 3 बजे Current की चपेट में आने सेबेहोशी की हालत में इलाज के लिये ग्रीन सिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे।

मासूम की Current लगने से मौत
वहॉ डॉक्टर ने उसे शुरुआतीजॉच के बाद ही मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस केा परिवार वालोने बताया कि मासूम को ट्रांसफार्म की डीपी से Current लगा है। आसपास के लोगो की मांग थी कीबिजली विभाग मासूम के परिवार वालो को मुआवजा दे। वहीं पुलिस की शुरुआती जॉच में सामनेआया कि मासूम हादसे के समय नहाकर बाथरूम से बाहर निकला और कमरे में रखे कूलर के संपर्कमें आने से उसे Current का जोरदार झटका लगा था।
मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Greater Noida Authority अलग-अलग स्थानों पर वृक्षारोपण का आयोजन