रायसेन, मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से शराब की भट्टी में काम कर रहे कुल 58 child laborer को मुक्त कराया गया।
इस संबंध में रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(एनसीपीसीआर) ने बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए) के साथ मिलकर शनिवार को सोम डिस्टिलरीपर कार्रवाई की।
child laborer
बीबीए ने बताया कि एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो के नेतृत्व में एक टीम ने सोमडिस्टिलरी से 58 बच्चों को बचाया, जिनमें 19 लड़कियां और 39 लड़के शामिल हैं।इसने कहा, ‘‘बच्चों के हाथों में हानिकारक रसायन और अल्कोहल से जलने के निशान थे।
नियोक्ताइन बच्चों को रोजाना स्कूल बस में भेजता था और उनसे प्रतिदिन 12-14 घंटे काम कराया जाता
था।’’
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma