पूजा, दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान सुगम और आरामदायक
यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 327 विशेष ट्रेनें फेरे (ट्रिप) लगाएंगी। यह ट्रेनें दिल्ली, नई दिल्ली एवं
आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन से पटना, दानापुर, पटना, मुजफ्फरपुर, जोगबनी, सहरसा, जयनगर,
कटिहार दरभंगा, गोरखपुर, रक्सौल, वाराणसी, गया एवं श्री वैष्णो देवी कटरा के लिए चलेंगी। जरूरत हुई
तो हालात देखकर स्टेशन पर मौजूद अधिकारी की सलाह पर भी विशेष ट्रेन चल सकेंगी। भीड़ प्रबंधन की
जानकारी देते हुए
दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह ने बताया, अनारक्षित कोचों में यात्रियों के
व्यवस्थित प्रवेश के लिए सुरक्षाकर्मी रहेंगे, वह कतारबद्ध ढंग से प्रवेश करवाएंगे। महत्वपूर्ण स्टेशनों पर
सहायता बूथ होंगे जहां सुरक्षा बल कर्मी, टीटीई तैनात किए गए हैं।
रेलवे द्वारा किए गए प्रबंध…
-नहीं बदलेंगे प्लेटफार्म, नई दिल्ली में 16 और आनंद विहार में एक नंबर प्लेटफार्म से चलेंगी ट्रेन
-नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हजरत निज़ामुद्दीन स्टेशनों पर बनेंगे मिनी कंट्रोल
रूम, तैनाती रहेंगे ओएसडी, कर्मी
-नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल में बनेंगे पंडाल जहां पंखे, पानी के बूथ, शौचालय, टीवी, फूड स्टॉल
होंगे।