नोएडा, थाना फेस-3 पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर mobile phone towers से कीमती उपकरण चोरी करने वाले एक गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।उनके पास से पुलिस ने 13 सप्लाई कार्ड, 6 बड़े कार्ड, 64 छोटे कार्ड, मोबाइल फोन के टावर सेसामान चोरी करने में प्रयुक्त होने वाली कार आदि बरामद किया है। वहीं बदमाशों ने थाना सेक्टर-
126 और थाना फेस-2 क्षेत्र में लगे दो mobile phone towers से कीमती उपकरण चुरा लिया है।

mobile phone towers
पुलिस कमिश्नरेटगौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल के प्रभारी ने बताया कि एक सूचना के आधार परथाना फेस-3 पुलिस ने सेक्टर-71 की लाल बत्ती के पास से सर्फराज उर्फ नेता पुत्र हाजी मकसूदनिवासी जनपद मेरठ, मोरिश पुत्र असलम निवासी जनपद मेरठ तथा संदीप पुत्र रमेश को गिरफ्तारकिया है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से एनसीआर में लगे विभिन्न mobile phone towers सेचोरी किए हुए 13 सप्लाई कार्ड, 6 बड़े कार्ड, 64 छोटे कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली मारुतिईकोवैन बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने एनसीआर में लगे मोबाइल फोन के टावरों सेदर्जनों चोरी की वारदातें करनी स्वीकार की है। इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कररही है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma