हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी से छह एनएच सहित 241 सड़कें अवरुद्ध, 677 ट्रांसफार्मर ठप

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में पिछले दो दिन से लगातार बर्फबारी
और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। इससे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और जनजीवन अस्त-
व्यस्त हो गया है।

खराब मौसम ने अब दुश्वारियां बढ़ानी शुरू कर दी है। पहाड़ों पर भारी हिमपात के
कारण भारी संख्या में सड़कें अवरुद्ध होने से कई इलाकों का सम्पर्क कट गया है। भारी बर्फबारी से
शिमला जिले के ऊपरी इलाकों का राज्य मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है। कुफ़री, फागु, नारकंडा,
चौपाल और खड़ापत्थर जाने वाली सड़कें बंद पड़ गई हैं।


राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक बर्फ़बारी से छह नेशनल हाइवे सहित 241 सड़कें
अवरुद्ध हैं। साथ ही 677 ट्रांसफार्मर ठप होने से कई जगह बिजली गुल हो गई है। जनजातीय जिला
लाहौल स्पीति में सबसे ज्यादा 139 सड़कें बंद हैं। इनमें लाहौल मंडल की 86, उदयपुर मंडल की 48
और स्पीति मंडल की छह सड़कें शामिल हैं।

चम्बा जिला में 38, किन्नौर में 25, मंडी में 14, शिमला में
13, कुल्लू में 3 और कांगड़ा में 1 सड़क अवरुद्ध है। कुल्लू में 3 और किन्नौर व लाहौल-स्पीति में एक-
एक नेशनल हाइवे भी बर्फ़बारी से बंद है। इस बारिश-बर्फ़बारी से चम्बा जिला में 237 औऱ कुल्लू में 151
बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए हैं।

इसी तरह लाहौल-स्पीति में 132, मंडी में 77, ऊना में 72 और
किन्नौर में 8 ट्रांसफार्मर बंद हैं।

Related posts

Leave a Comment