खराब मौसम के कारण शनिवार शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर 22
उड़ानों का मार्ग परिवर्तन किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इनमें से नौ उड़ानों को जयपुर, आठ को लखनऊ, दो को चंडीगढ़ और 1-1 को वाराणसी, अमृतसर तथा
अहमदाबाद भेजा गया।
अधिकारी ने कहा कि जिन उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया, उनमें इंडिगो की नौ उड़ानें, एयर
इंडिया की आठ उड़ानें और विस्तारा की तीन उड़ानें शामिल हैं।
मार्ग परिवर्तन शाम तीन बजे से साढ़े छह बजे के बीच हुआ।राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा(आईजीआईए) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों की आवाजाही संभालता है।