गाजियाबाद में Raksha Bandhan पर महिलाओं के लिए चलेगी अलग से 200 Bus

गाजियाबाद रीजन के आठ Bus डिपो से Raksha Bandhan के लिए 200बसें आरक्षित की गई हैं। इन बसों को महिलाओं के लिए रक्षाबंधन के दिन निशुल्क यात्रा के दौरानचलाया जाएगा। हालांकि अभी मुख्यालय से निशुल्क यात्रा के लिए कोई आदेश नहीं आया है। Bus केचलने से लंबी दूरी में जाने वाली महिला यात्रियों को फायदा मिलेगा। एक सप्ताह तक विशेष
परिस्थिति को छोड़कर चालक-परिचालकों की छुट्टी रद्द की जाएगी।


कौशांबी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक ने बताया कि Raksha Bandhan पर 200 अतिरिक्त बसोंके संचालन के साथ मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ के लिए जाने वाली Busesके फेरे भीबढ़ाए जाएंगे। सुगम यातायात में जाम की समस्या न हो इसके लिए पुलिस को पत्र लिखा जाएगा,जो लालकुआं, विजयनगर, छिजारसी, नोएडा सेक्टर-62, यूपी गेट, मोदीनगर, मुरादनगर, राजनगरएक्सटेंशन और मोहननगर पर जाम की समस्या से निजात दिलाएंगे, जिससे त्योहार के दिन सफरकरने वाली महिलाओं को परेशानी न हो और समय से उनको गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।

Raksha Bandhan के लिए 200बसें आरक्षित की गई


Raksha Bandhan के दिन शहर के अंदर चलने वाली E-Bus में भी महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा होगी।शहर के छह रूट कौशांबी-गोविंदपुरम, पावन चिंतन धारा आश्रम, दादरी, पुराना बस-लोनी, मंडोला औरदिलशाद गार्डन-मसूरी तक चलने वाले ई-बसों में महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। गोविंदपुरम औरएएलटी रूट पर चलने वाली बसों की बैटरी खराब होने से इनका संचालन बंद है।

डिपो के कर्मचारीबैटरी व अन्य उपकरण ठीक कर रहे हैं। डिपो प्रभारी ज्योति सक्सेना ने बताया कि खराब बसों को15 अगस्त तक ठीक करा दिया जाएगा। मुख्यालय से आदेश आने के बाद तय तिथि पर महिलाएंकिसी भी रूट पर चल रही E-Bus में निशुल्क यात्रा कर सकती हैं।

गाजियाबाद में Raksha Bandhan पर महिलाओं के लिए चलेगी अलग से 200 Bus

Related posts

Leave a Comment