थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा आपरेशन क्लीन के अन्तर्गत माननीय न्यायालय के आदेश पर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर पर सीजशुदा कुल 118 वाहनों की नीलामी Auction कराई गयी।
गौतमबुद्धनगर, 12 जून 2025: थाना सूरजपुर पुलिस ने पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘आपरेशन क्लीन’ अभियान के तहत आज 118 सीज वाहनों की नीलामी Auction सफलतापूर्वक संपन्न की।
यह Auction नीलामी माननीय न्यायालय के आदेश पर की गई, जिसमें 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त 112 दोपहिया, 4 तिपहिया और 2 चारपहिया वाहन शामिल थे।
नीलामी Auction प्रक्रिया से पहले वाहनों का मूल्यांकन किया गया और व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया गया। इच्छुक बोलीदाताओं ने 30,000 रुपये की धरोहर राशि जमा कर बोली में हिस्सा लिया।
सर्वाधिक बोली 3 लाख 11 हजार रुपये मोहम्मद अनीस, निवासी कैला भट्टा, गाजियाबाद ने लगाई, जिन्हें सभी 118 वाहन नीलाम किए गए। अन्य बोलीदाताओं की धरोहर राशि वापस कर दी गई।
नीलामी Auction के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल नोएडा), थाना प्रभारी सूरजपुर, आरआई टेक्निकल और परिवहन कार्यालय गौतमबुद्धनगर के अधिकारी मौजूद रहे।
यह अभियान लावारिस वाहनों के निस्तारण और व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़े….
नोएडा के सेक्टर-35 स्थित सुमित्रा हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर पर भीषण आग
वंदे भारत Vande Bharat का कटरा में हुआ सुनहरा आगाज
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान