हरियाणा से लाई 10 हजार क्वार्टर Liquor एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की ज्वाइंट पुलिस टीम ने की बरामद

Liquor

10 हजार क्वार्टर Liquor बरामद

New Delhi:- द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की ज्वाइंट पुलिस टीम ने Liquor तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। इस मामले में 10 हजार क्वार्टर Liquor बरामद की गई है। पुलिस टीम ने शराब तस्करी करने वाले मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान अतुल के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।

डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि Liquor तस्करी को रोकने के लिए पुलिस की आपरेशन सेल की टीम को लगाया गया है। इसी को देखते हुए पुलिस टीम लोकल इनफॉर्मर और अपने सोर्स की मदद से लगातार पता लगा रही है। पहले भी शराब की खेप स्पेशल स्टाफ, एएटीएस के द्वारा बरामद की जा चुकी है।

Liquor तस्करी के बड़े मामले

इसी कड़ी में स्पेशल स्टाफ और एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की टीम को Liquor तस्करी के बड़े मामले के बारे में पता चला था। उस सूचना पर एसआई दिनेश कुमार, एएसआई रेशम सिंह, तोपेश, हेड कॉन्स्टेबल विजेंदर, राजवीर, हेमचंद और कांस्टेबल प्रदीप की टीम ने जानकारी को डेवलप करना शुरू किया। जैसे ही जानकारी कंफर्म हुई कि Liquor की एक बड़ी खेप हरियाणा से बड़े टेंपो में भरकर दिल्ली लाई जा रही है।

इसे डाबड़ी इलाके में सप्लाई किया जाएगा। पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया, उस टेंपो को डाबड़ी इलाके में पहुंचते ही पुलिस
टीम ने रोक लिया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर 200 कार्टून शराब के भरे हुए थे, जिसमें Liquor के 10 हजार क्वार्टर भरे हुए थे। जो सिर्फ हरियाणा में ही बिकने के लिए मान्य थे।

पुलिस टीम ने टेंपो के ड्राइवर अतुल को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि वह राजेश के डायरेक्शन पर शराब तस्करी का यह गोरखधंधा कर रहा था। उसे डाबड़ी में Liquor की सप्लाई करनी थी, क्योंकि उसे शॉर्ट कट से अच्छे पैसे की कमाई हो रही थी। पुलिस टीम अब इस मामले में आगे की और छानबीन कर रही है। पुलिस अब सप्लायर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirman

ये भी पढ़ें:- नोएडा पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत के बाद बड़ा एक्शन, पूरी चौकी सस्पेंड

Related posts

Leave a Comment