भैय्यादूज पर 1025 बसें यात्रियों का सफर आसान करेंगी

दिवाली के बाद भैय्यादूज के त्योहार को लेकर परिवहन निगम ने
अपनी पूरी तैयारी कर ली। परिवहन निगम की ओर से भैय्यादूज पर बहनों को उनके घर तक पहुंचाने के
लिए 1025 बसों को सड़कों पर उतार दिया गया है। मंगलवार शाम के समय कौशांबी डिपो में यात्रियों
की पूरे दिन भीड़ रही। जिन-जिन स्थानों की बस प्लेटफार्म पर लगती, उनमें सीट को लेकर यात्रियों के
बीच में मारामारी मचती रही।

दिवाली का त्योहार शुरू होते ही पांच दिनों का हर्षोल्लास शुरू हो जाता है। इस त्योहार पर फैक्ट्री,
औद्योगिक ईकाई और अन्य स्थानों पर काम करने वाले लोग अपने-अपने परिवार के साथ त्योहार
मनाने के लिए जाते हैं। ऐसे में इन स्थानों पर काम करने वाले लोग ट्रेन, बस के साथ-साथ अपने-अपने
वाहनों से सफर करते हैं। दिवाली का त्योहार बीत चुका है और अब बहन अपने भाईयों को रक्षा कवच
बांधने के लिए भैय्यादूज का पर्व मनाने के लिए उनके घर पहुचेंगी।

परिवहन निगम के अधिकारियों ने
बताया कि इस समय दिल्ली के आनंद विहार से संचालित होने वाली सभी रोडवेज बसों का संचालन
फिलहाल कौशांबी से ही हो रहा है। भैय्यादूज पर बहनों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए निगम की
ओर से 1025 बसों को सड़कों पर उतार दिया गया है। निगम के अधिकारियों का दावा है कि सभी बसें
हर आधा घंटा में यात्रियों की सेवा में मौजूद रहेंगी। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी
जाएगी।


यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करते दिखे अधिकारी
कौशांबी डिपो में सोमवार को दिन निकलते ही भैय्यादूज का पर्व मनाने के लिए सुबह से ही अपने घरों
से बहनें रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचनी शुरू हो गई थी। दोपहर से लेकर शाम के समय तक डिपो में
यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। ऐसे में यात्रियों को बसों में सीट पाने के लिए मारामारी मच रही। यात्रियों
की भीड़ को काबू करने के लिए निगम के कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी।


क्या कहते हैं अधिकारी
कौशांबी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक ने बताया कि भैय्यादूज को लेकर सभी तैयारी पूरी
है। 1025 बसों को सड़कों पर उतार दिया गया है। बहनों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी
जाएगी। यात्रियों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी
कर दिए गए हैं।

Related posts

Leave a Comment