राष्ट्रीय खेल सप्ताह के दौरान बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए बालक एवं बालिका वर्ग में भार किया गया चेक

नोएडा।खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जनपद गौतम बुद्ध नगर में खेल विभाग के माध्यम से जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति के तत्वाधान में मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम गौतम बुद्ध नगर में 21 से 29 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल सप्ताह मनाया जा रहा है।

उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी श्रंखला में आज बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए बालक बालिकाओं का भार वर्ग चेक एवं अभिलेखों का सत्यापन किया गया, जिसमें 36 बालक एवं 38 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 अगस्त को 12:00 बजे से मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम गौतम बुद्ध नगर में किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment