मुठभेड़ में इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी, गिरफ्तार

नोएडा। दादरी थाना पुलिस टीम की मंगलवार देर रात घोड़ी गोल चक्कर से रामगढ़ की तरफ, रामगढ़ कट पर चैकिंग के दौरान एक बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसकी जवाबी कार्रवाई में आरोपी बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस टीम घोड़ी गोल चक्कर से रामगढ़ की तरफ, रामगढ़ कट पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को रोकने का प्रयास किया। इस पर बाइक सवार ने बाइक नहीं रोकी और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास करने लगा। जिस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। डीसीपी अशोक कुमार के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान जारचा थाना जारचा, ग्रेटर नोएडा निवासी मेहराज पुत्र इकबाल के रूप में हुयी। पकड़ा गया बदमाश वांछित चल रहा था और इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। आरोपी के पास से पुलिस टीम ने एक तमंचा, जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल होंडा शाइन बरामद की है। पुलिस टीम आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुये अन्य आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी है।

Related posts

Leave a Comment