बंद पड़े मकानों को निशाना बनाते थे शातिर चोर, पुलिस ने इस तरह किया पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर की थाना इकोटेक 3 पुलिस ने बंद पड़े
मकानों को निशाना बनाने वाले एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के पांच
शातिर चोरों के साथ साथ एक बाल अपराधी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार​ किए गए चोरों के
कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए सोने व चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं।


थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में पिछले कुछ समय से एक ऐसा गिरोह सक्रिय था, जो बंद पड़े
मकानों को अपना निशाना बनाता था और मकानों के ताले तोड़कर चोरी करता था। इस गिरोह के कई
सदस्य थाना क्षेत्र में सक्रिय थे। चोरी की कई वारदात होने के बाद पीड़ितों द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज
कराई गई थी। जिसके बाद से ही नोएडा के थाना इकोटेक 3 की पुलिस इन चोरों की तलाश में जुटी थी।
बुधवार को थाना पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए चोरों के कब्जे से पुलिस ने काफी मात्रा मे सोने व चाँदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान व रूपये चोरी
किया गया है।

गिरफ्तार किए गए सभी चोर नवयुवक हैं और उनकी उम्र 18 से 22 साल के बीच है।

Related posts

Leave a Comment